Posted by Dilip Pandey
धनबाद,: शुक्रवार 21 जुलाई को मार्क्सवादी समन्वय समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा की संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय कार्यालय धनबाद में कॉमरेड ए. के. राय की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई । सबसे पहले कॉमरेड ए के राय की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रुप से मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, केंद्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू, ज्ञान विज्ञान समिति के महासचिव प्रो. काशी नाथ चटर्जी और प्रो. डी के शेन विशेष रूप से उपस्थित थे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि शोषित, पीड़ित, दलित समाज को जागरूक करने के साथ साथ धनबाद सहित पूरे झारखंड को जगाने का काम किया।उन्होंने माफिया के खिलाफ बड़े आंदोलन का नीव रखा। मासस केंद्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि आज पुनः माफिया संस्कृति एंव कोयला उद्योग में निजीकरण भाजपा सरकार के द्वारा धड़ल्ले से जारी है। ऐसे में कॉमरेड ए के राय का 60 से 70 के दशक की लड़ाई फिर पुनः जनता आज महसूस कर रही है l शोषण मुक्त झारखंड के लिए एके राय का विचार एवं दर्शन एवं संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए मजदूर किसानों से संगठित करके एक नई जन क्रांति की जरूरत है। यही कॉमरेड ए के राय की सच्ची श्रद्धांजलि होगा। ज्ञान विज्ञान समिति के महासचिव प्रोसेसर काशीनाथ चटर्जी एवं प्रोफेसर डी के सेन ने कामरेड ए.के.राय की जीवनी पर विस्तृत रूप से उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।विचार गोष्ठी की अध्यक्षता मासस के वरीय नेता कार्तिक दत्ता ने की। गोष्टी को मुख्य रूप से सुभाष चटर्जी, दिलीप महतो, मायुमो जिला जिलाध्यक्ष पवन महतो,रुस्तम अंसारी, राणा चटराज,संदीप कौशल, नरेश पासवान, विश्वजीत राय, भगत राम महतो, नीतीश पासवान, विजय चौधरी, भोला ताम्रकार, भूषण महतो, औरंगजेब खान, कुंदन पासवान, मोनू खान, रॉकी पासवान, सालन खान, भगवान पासवान, मकरध्वज महतो, सुनील पासवान, विक्की पासवान, प्रलय चक्रवर्ती, सुनील रामदास, भूटान सिंह आदि ने सम्बोधित किया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या