रांची:बी एन आर चाणक्य होटल राँची मैं एमरा (ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन) झारखंड प्रदेश की नई पद अधिकारियों का सपथ ग्रहण तथा वार्षिक लीडर मीटिंग सम्प्रण हुआ।
सर्व सहमति से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरीट वोरा, प्रदेश सचिव श्री अमृत दास, प्रदेश उपध्यक्ष श्री अनिल पोद्दार एवम् श्री साहिद अख़्तर तथा धनबाद क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री अमित सचदेवा, राँची क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार एवम् सचिव श्री श्रीकृष्ण अग्रवाल, गिरिडीह क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री रवि रंजन कुमार, जमशेदपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री प्रभाष मुनका एवम् सचिव श्री राजेश अग्रवाल, कोर मेम्बर श्री ऋषभ दोषी को चुना गया तथा शपथ ग्रहण संपर्ण हुआ।
इस के साथ ही मोबाइल रिटेलर्स को हो रही परेशानी के साथ आने वाले त्योहार का सीज़न की तैयारी के बारे में भी चर्चा की गई ।
एमरा के संस्थापक तथा राष्ट्र चेयरमेन श्री कैलाश लख्यानी जी एवम् राष्ट्र सचिव श्री नवनीत पाठक जी तथा पूरे प्रदेश के कोने कोने से आइये मोबाइल रिटेलर्स एवम् लीडर मौजूद रहे।


