धनबाद के 50वें डीसी बने वरूण रंजन, पत्नी नैंसी सहाय हैं हजारीबाग की डीसी

धनबाद: झारखंड सरकार ने मंगलवार को 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वरूण रंजन धनबाद के नए डीसी बनाए गए हैं. वे धनबाद के 50वें डीसी हैं. इससे पूर्व वे पाकुड़ के उपायुक्त थे. उनकी पत्नी नैंसी सहाय भी हजारीबाग की डीसी हैं. वहीं पाकुड में इनकी जगह मृत्युंजय वर्णवाल को डीसी बनाया गया है, वे मूल रूप से झरिया के हैं. जिन अधिकारियों को कोई दायित्व नहीं मिला है वो कार्मिक विभाग में अपना योगदान देंगे। तबादला सूची इस प्रकार है :

नाम पहले कहां गए

ए. दोड्डे डीसी पलामू डीसी दुमका

मंजूनाथ भजंत्री – डीसी देवघर – डीसी जमशेदपुर

रविशंकर शुक्ला – डीसी दुमका – डीसी सरायकेला खरसावां

शशि भूषण मेहरा – डीडीसी गिरिडीह – डीसी जामताड़ा

मृत्युंजय वर्णवाल – निबंधक सहयोग समितियां – डीसी पाकुड़

अजय कुमार सिंह – निदेशक जियाडा – डीसी सिमडेगा

शशि रंजन – डीसी खूंटी – डीसी पलामू

वरुण रंजन – डीसी पाकुड़ – डीसी धनबाद

कर्ण सत्यार्थी – उत्पाद आयुक्त – डीसी गुमला

मेघा भारद्वाज – संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग – कोडरमा डीसी

चंदन कुमार – निदेशक, कृषि – रामगढ़ डीसी

हिमांशु मोहन – संयुक्त सचिव, पर्यटन – लातेहार डीसी

विशाल सागर – निदेशक, सूचना प्रोद्यौगिकी – डीसी देवघर

लोकेश मिश्रा – आदिवासी कल्याण आयुक्त – डीसी खूंटी।

Related posts