Posted by Dilip Pandey
धनबाद कतरास:मंगला आरती समिति के सदस्यों का मूल उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है । आपसी सहयोग से हमलोग कतरास के आसपास के सभी मंदिरों में हर मंगलवार को साप्ताहिक मंगला आरती सह हनुमान चालीसा का पाठ करते आ रहे हैं। 25 जुलाई को 51वां मंगलाआरती सह सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन कीर्तन कतरासगढ़ स्थित श्री श्री संकट मोचन मंदिर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ । सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगलाआरती समिति के अध्यक्ष रिंटू बनर्जी, कोषाध्यक्ष गणेश मोदक, सचिव उत्तम रवानी, अमन जयसवाल, सुरेश दुबे, राहुल रजक, विनोद साव, पिंटू वैद्यका, रजनीश वर्मा, जीत कुमार,संजीत जयसवाल, जॉय चटर्जी, गोलू हालदार, सुजल चौरसिया, शिवम दसौंधी,रवि लहरी, यश राज, शांतनु दे, मोनोजित दे, सांतो राणा, नयन राणा, रितेश स्वर्णकार, नीतीश जयसवाल, विशाल जयसवाल, टिंकू मनोज बजरंगी रंजीत रवानी अजय चौहान खंडेलवाल,कार्तिक मोदक, राज, प्रभाकर, प्रकाश, आदि सदस्यों की महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही साथ मंदिर समिति का साभार जिन्होंने भव्य एवं आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।