लोयाबाद में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश – लोयाबाद- पुटकी पुलिस के सक्रीयता से नाकाम हो गई

Posted by Dilip Pandey

लोयाबाद/धनबाद: घटना रात 8:30 बजे लोयाबाद व पुटकी सीमा पुल पर की है।मुहर्रम पर्व पर लगने वाले पैग वाले और बाइक सवार दम्पत्ति के बीच पहले कहा सुनी हुई, फिर हाथापाई होने लगा। बाइक दंपत्ति लोयाबाद टंडेल पट्टी का है, उसने घटना की शिकायत गांव वाले से किया, इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक तरफ पैग वाले जुलूस दूसरी तरफ लोयाबाद टंडेल पट्टी के लोग जुट गए। दोनों के बीच मामला बढ़ता कि इस बीच पुटकी और लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को नियंत्रित करने में लग गए।

पुलिस दोनों तरफ के लोगो फटकार लगाते हुए हटा दिया। हालांकि घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिला के तमाम पुलिस अधिकारी हरकत में आगये। पांच थाने की पुलिस केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, भागा बांध, मुनीडीह थाना के जवान मोर्चा संभाल लिया।

बाद में जिला बल एवं दोनों तरफ के अमन पसन्द लोग भी जमा हो गए और मामले को समझाने में लग गए। फ़िलहाल मामला शान्त है।

लेकिन पुलिस की टेंशन बढ़ गई है, आगे तीन दिनों की बाकी पर्व में लापरवाही हुई तो, सौहार्द बिगड़ने की आशंकाओं से इनकार करना गलत नही होगा। इधर मुस्लिम कमिटी 16 गांव के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद अपने स्तर से मुस्लिम गांवों में दौरा कर माहौल को शांत करने के पहल में लगे हुए है। देर रात तक उनका दौरा जारी था।

लोयाबाद थाना प्रभारी राजन राम ने कहा कि मामला नियंत्रण में है। जिला से अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस हर पहलुओं पर नजर बनाए हुए है। बताया जाता है कि लोयाबाद से पुटकी जाने वाले गोपालीचक वाले रास्ते मे लोयाबाद टंडेल पट्टी के एक बाइक दम्पप्ति धनबाद से लौट रहा था, इसी बीच पैग वाले का हुजूम भी आगे आगे था, बाइक वाले को रास्ता नही मिलने से दोनों के बीच विवाद का कारण बना।

अरविंद कुमार सिन्हा डीएसपी विधि व्यवस्था धनबाद ने कहा की फिलहाल मामला शांत है। पैग वाले और एक बाईक सवार दम्पप्ति के बीच नोकझोंक हुई थी, उसी को लेकर दोनों तरफ तनाव शुरू हुआ, जिसे पुलिस की सक्रियता से शांत कराया गया है।

Related posts