Posted by Dilip Pandey
हजारीबाग जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मोहर्रम के त्यौहार को आपसी सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हजारीबाग के विभिन्न मार्गों में गुरूवार को देर शाम तक फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों ने पुलिस लाइन, नूरा, मंडईकला, कल्लू चौक, पगमिल, छडवा डैम, लोहसिंधना, बडम बाज़ार, बड़ा अखाड़ा, बड़ा अखाड़ा, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक, ग्वालटोली चौक, खिरगांव चौक, नमस्कार चौक, सरदार चौक, कसाई मोहल्ला, पैगोडा चौक, इंद्रपुरी चौक, डिस्ट्रिक चौक, पीटीसी चौक, मटवारी चौक, बाबू गांव चौक, कोर्रा चौक क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सीओ सदर, एसडीपीओ महेश प्रजापति, डीएसपी हेडक्वार्टर राजीव कुमार, अमित लकड़ा थाना प्रभारी सदर, नलिन मरांडी इंस्पेक्टर सदर थाना, उत्तम तिवारी, कोर्रा थाना, घनश्याम कुमार बड़ा बाज़ार थाना, पेलावल थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर मौजूद रहे।