99.83 परसेंटाइल मिला, यूजीसी नेट जेआरएफ में सबा परवीन सफल

Posted by Dilip Pandey

हजारीबाग. शहर से सटे पेलावल रहमत नगर की सबा परवीन यूजीसी नेट जेआरएफ में 99.83 परसेंटाइल लाकर सफलता प्राप्त किया. सबा 2021 में हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर है. मैट्रिक परीक्षा 2014 में हजारीबाग हाई स्कूल से पास किया है. इंटरमीडिएट संत कोलंबस महाविद्यालय एवं ग्रेजुएशन केबी ओमेंस कॉलेज से किया है. वह शुरू से मेधावी छात्र रही है. माता साजदा खातून गृहणी है. पिता आरिफ पेशे से पत्रकार हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता सहित सगे संबंधियों को दिया है. पहली बार नेट में सफलता प्राप्त किया. दूसरी बार में नेट के साथ जेआरएफ में सफलता मिली है. सबा ने कहा कि एक सफल प्रोफ़ेसर बनने का सपना है. प्रोफ़ेसर बनकर समाज का सेवा करना है.

Related posts