बनिहारी एकता मंच की ओर से अमित चौहान ने प्रदूषण के खिलाफ बाबूलाल मरांडी को सौंपा ज्ञापन

जल्द ही मामले पर संज्ञान लेकर उचित करवाई की जाएगी — बाबुलाल मरांडी

धनबाद –झरिया विधानसभा में कई आउटसोर्सिंग कोयला कंपनियों द्वारा लगातार उड़ रहे धूल कण से हो रहे प्रदूषण से साथ सभी कोल कंपनिया नियम को ताक पर रख कोयला उत्खनन कर रही है और सैकड़ों पेड़ो के बेतहाशा तरीके से काटा जा रहा है,इधर कई महीनो से पूरे झरिया में बड़े बड़े दर्जनों हाइवा गाडियां प्रदूषण विभाग को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम कोयला ढुलाई की जा रही है जिस से गाडियों से धूल खुलेआम उड़ता जिस कारण से रास्ते में चलने वाले आम जनों को चलना दूभर हो गया है ।उक्त बातें अपने ज्ञापन में भाजपा युवा मोर्चा जिला सदस्य अमित चौहान ने झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी को बनियाहीर नागरिक एकता मंच की ओर से दर्जनों हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन लिख कर सौपा ।जिसे श्री मरांडी जी ने तत्काल इस मामले को संज्ञान ले कर उचित करवाई का आश्वासन दिए । ज्ञात हो की पूर्व कुछ दिनों पूर्व धनबाद उपायुक्त एवम झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक प्रति सौंपी गई l

Related posts