Posted by Dilip Pandey
धनबाद — भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल सिंह सिकरवार अपने कार्यकर्ता की बेटी की बीमारी की खबर सुनकर उनसे मिलने धनबाद पहुच गए । राजपूत सेवा संघ के अध्यक्ष भोला सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बहुत बहुत धन्यवाद दिया क्योंकि उन्होने अपना बहुमूल्य समय में से थोड़ा समय निकालकर अपनें समाज की एक बेटी की तबियत खराब सुनकर भूली स्थिति वर्मा क्लिनिक शक्ति मार्केट धनबाद पहुंच गए , ओर उन्होंने हिम्मत प्रदान किए । उन्होंने कहा माता रानी की कृपा से की बेटी जल्द ही स्वस्थ हो जायेगी । उनके इस सरल भाव से पूरे समाज के लोग प्रसन्न हैं । आज हमें उनसे ये सीख लेने की आवश्यकता है कि जहां भी मौका मिले अपने शरीर से भी अगर खड़ा हो जाते हैं तो बहुत ही ज्यादा हिम्मत प्रदान होता है, और आदमी किसी भी प्रकार के मुसीबत से उबर जाता है । इनसे एक बात और सीखने को मिलता है कि ये मत देखिए की कोई भाई किस संगठन से जुड़ा है। अगर वो अपनें समाज का है तो जरूर खड़ा हो जाईए , बहुत बल मिलता है ।
जय भारतीय राजपूताना सेवा संगठन ।
अगर संगठन से जुड़कर अपने समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो www.brss.co.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करें ।
गजेंद्र सिंह अधिवक्ता
लीगल सेल अध्यक्ष, धनबाद