Posted by Dilip Pandey
धनबाद:मणिपुर में घटित घटना के विरोध में आजकांग्रेस,झारखंड मुक्ति मोर्चा,राजद,आप पार्टी, जदयू समेत सभी वामपंथी पार्टियों ने संयुक्त (I.N.D.I.A)
रूप से आक्रोश मार्च निकाला।
जिला परिषद मैदान से शुरू होकर यह आक्रोश मार्च रणधीर वर्मा चौक पहुंचा। यह जोरदार प्रदर्शन व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।कार्यकर्ताओं ने देश के पीएम से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह के इस्तीफे की मांग की गई साथ ही इस मुद्दे पर देश के सर्वोच्च सदन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की अपील की।इस धरना प्रदर्शन में शामिल तमाम पार्टियों के नेताओं ने एक स्वर से कहा कि मणिपुर की घटना से देश शर्मसार हुआ है।ऐसी घटना घटने के बाद देश के प्रधानमंत्री का जो कर्तव्य होना चाहिए उन्होंने उसे नही निभाया।देश आज सर्वोच्च सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बात पर चुप्पी तोड़ने की मांग करती है आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांगे गए सवाल का जवाब सदन में क्यों नहीं देते इससे साबित होता है कि हमारे देश के राजा मे संवेदना समाप्त हो गई है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, बिजय सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, सतपाल सिंह ब्रोका, राजद के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, महासचिव मुमताज कुरैशी, जेएमएम जिला अध्यक्ष लखी सोरेन , उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, मन्नू आलम, डॉ नीलम मिश्रा, जदयू महानगर अध्यक्ष पिंटू सिंह, मासस जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू एवं सभी दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

