कांग्रेस का भारत जोड़ों की बात आम जनों के साथ अभियान

Posted by Dilip Pandey

रविंद्र वर्मा ने 82 वर्षीय बुजुर्ग कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद चौरसिया को किया सम्मानित

शुरू से कांग्रेसी है, अब तक पक्का कांग्रेसी है और जीवन में कांग्रेस छोड़ कर कहीं नहीं जाना: राजेंद्र प्रसाद चौरसिया

धनबाद: बुधवार, 2 अगस्त को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार पुराना बाजार,टेंपल रोड क्षेत्र में प्रदेश महासचिव रवींद्र वर्मा ने कांग्रेसका “भारत जोड़ो की बात आम जनों के साथ”अभियान के तहत धनबाद जिला में धनबाद नगर युवक कांग्रेस की स्थापना के समय से ही कोषाध्यक्ष रहे 82 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, न्यू मार्केट, पुराना बाजार के आवास पहुंच कर उन्हें माला पहना कर सम्मानित किया एवं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के द्वारा दिये गए संदेशपत्र को समर्पित किया गया। बुजुर्ग कांग्रेसी राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने बीते दिनों की बात याद करते हुए बताया दुर्गापुर में हुए कांग्रेस के सम्मेलन में उनकी बहुत ही सक्रिय भूमिका थी और उस कांग्रेस के सभी सम्मेलनों एवं कार्यक्रमों में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करने का काम किया करते थे एवं विभिन्न चुनावों में कांग्रेसी प्रत्याशियों को सारा समय समर्पण कर,हरसंभव प्रयत्न कर उनको वोट दिलाने के लिए पूरे जिले में लोगों से अपने स्वर्गीय कांग्रेसी मित्र बालमुकुंद, अजय सिंह ‘भुली’ एवं अन्य कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते थे। उन्होंने कहा आजादी के बाद से ही कांग्रेस के कार्यकाल में अनेकों विकासशील कार्य हुए हैं। वे शुरू से कांग्रेसी रहे हैं और अभी तक पक्का कांग्रेसी है और जीवन में कांग्रेस छोड़ कर कहीं जाना नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रविंदर वर्मा ने कहा ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग एवं समर्पित कांग्रेसियों को संपर्क करके सम्मानित करना है एवं राहुल गांधी के दिए हुए संदेशों पत्र को समर्पित करना है तथा उनका अनुभव एवं मार्गदर्शन लेना है। राजेंद्र चौरसिया के सम्मान और संदेश पत्र समर्पण के अवसर पर सत्यनारायण चौरसिया,अनंत चौरसिया,गौतम चौरसिया, आर्यन,अभय,राजेंद्र चौरसिया के संपूर्ण परिवार, भास्कर झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts