Posted by Dilip Pandey
धनबाद: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में बीसीसीएल के सिविल वेलफेयर मैनेजर भवानी शंकर घोष बच्चों से अपने कार्यकाल पूर्ण होने पर पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों से मिलने आये। भवानी शंकर घोष का पहला कदम के बच्चों के प्रति सदैव अमूल्य सहयोग होता रहा है जो उल्लेखनीय है। बच्चों से मिलते वक्त भिवानी स शंकर घोष भावुक होकर उनकी आंखे नम हो गई। उन्होंने कहा कि वे जहाँ भी रहेंगे बच्चों से उनके सम्बंध हमेशा बने रहेंगे।उन्होंने कहा कि बी सी सी एल के अंतर्गत पहला कदम स्कूल गौरवशाली प्रोजेक्ट है जो कि दिव्यांगता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है जो कि कई दिव्यांग बच्चो को रोजगार के अवसर दिला रहा है और उनका भविष्य निर्माण करने में सहायक हो रहा है जो कि काबिले तारीफ है। उन्होंने पहला कदम स्कूल के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सचिव अनिता तथा पहला कदम परिवार ने भवानी शंकर घोष को उनके प्रेम तथा सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए उन्हें भारतीय परंपरा के अनुसार तुलसी पौधा, शॉल एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सारे बच्चों और पहला कदम परिवार ने श्री घोष को ससम्मान विदाई दी और शुभकामनाएं दी।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)