Posted by Dilip Pandey
■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई।
■उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपायुक्त को दी।
■उपायुक्त श्री वरुण रंजन द्वारा जेआरडीए की एसओपी, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास समेत कई बिंदुओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने इससे संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
■ मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कुमार बंधु कच्छप, महाप्रबंधक जेआरडीए श्री देवेन्द्र माहापात्रा समेत संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे।