धनबाद के नये उपायुक्त ‌ वरुण रंजन का ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत

Posted by Dilip Pandey

धनबाद :गुरुवार को स्टेट वार काउंसिल ऑफ एक्सक्युटिव कमेटी के को चेयरमैन ‌ राधेश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में दस प्रतिनिधि मंडल अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सम्बंधित सम्पूर्ण विप्र समाज के लोग धनबाद में नये पदभार ग्रहण किये उपायुक्त वरुण रंजन ‌को उनके कार्यालय में पुष्प गुच्छ, तुलसी कृत रामचरितमानस ,शाल, प्रकाण्ड विद्वान पुर्व शिक्षक भागवत प्रसाद वशिष्ठ द्वारा स्वरचित 22 पुस्तकों में से एक संस्करण पियुष धारा नामक एक प्रति भेंट कर उपायुक्त वरुण रंजन की स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना किया गया।साथ ही संवैधानिक ढांचागत परम्परा के अनुरुप धनबाद जिला में ‌अमन चैन के लिए सहानुभूतिपूर्ण ढंग से सहयोग का आदान-प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश महासचिव सुरेश चन्द्र तिवारी, हृदय कुमार मिश्र संरक्षक, युवा नेता रमेश पाण्डेय, भाजपा एवं ब्राह्मण समाज की नेत्री बोबी पाण्डेय,भाजपा के जाने-माने नेता गिरीजा शंकर उपाध्याय, रमाकांत ओझा वरिय अधिवक्ता,विजय कुमार पाण्डेय वरिय अधिवक्ता,पूर्व शिक्षक सुशील कुमार तिवारी,आलोक पांडे एवं अन्य उपस्थित हुए।

Related posts