Posted by Dilip Pandey
ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी से अभ्यर्थियों को दोहरा लाभ : विनय मिश्रा
करियर चुनाव के लिए सही मार्गदर्शन जरूरी : रीमा मिश्रा
धनबाद: हर अभ्यर्थी की तमन्ना जीवन में सफलता पाने की होती है और ऐसी सोंच होना आवश्यक भी है। सिविल सेवा परीक्षा की बात की जाए तो भारत के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार सिविल सेवा परीक्षा की सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करके ही इसे हासिल किया जा सकता है। इसी को लेकर बिग बाजार समीप युनिविस्टा टावर स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद शाखा में आगामी 06 अगस्त को दिन के 11 बजे से नि: शुल्क करियर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल हो कर अभ्यर्थी लाभान्वित हो सकते हैं। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद शाखा में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा मीडियाकर्मियों से कही। उन्होंने कहा कि हकीकत में देखा जाए तो यूपीएससी और ग्रेजुएशन का पाठ्यक्रम एक-दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी अभ्यर्थियों के लिए दोहरा लाभ साबित होगा। अब इसको योजनबद्ध तरीके से कैसे अभ्यर्थी जीवन में इसे अमल में लाना है यह नि: शुल्क सेमिनार के माध्यम से बताया जाएगा। वहीं मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि नि: शुल्क सेमिनार केवल अभ्यर्थियों के लिए ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी आवश्यक है। इसलिए अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी सेमिनार में शामिल होना चाहिए ताकि अभ्यर्थी को करियर की ऊंची उड़ान में अभिभावक की मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि करियर चुनाव में मार्गदर्शन आवश्यक है। इस सेमिनार के जरिए करियर चुनाव करते समय किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है, कैसे कम समय में सफलता के ख्वाब को हकीकत में तब्दील किया जाए, समय का सदुपयोग कैसे करें, तैयारी के रास्ते में पड़ने वाली बाधाओं में मार्गदर्शन की भूमिका समेत हर वह जानकारी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को प्रदान की जाएगी, जो अभ्यर्थी के करियर में चार चांद लगा सकता है। वहीं धनबाद सेंटर हेड दयानंद मिश्रा ने बताया कि नि: शुल्क सेमिनार में चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट व मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा, संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे। संस्थान के ऑपरेशन हेड बलवंत दूबे ने अभ्यर्थियों के साथ साथ अभिभावकों को भी इस नि: शुल्क सेमिनार में शामिल होने की अपील की है।