Dhanbad:नावाडीह के जल जमाव क्षेत्र का किया निरीक्षण

Posted by Dilip Pandey

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के आदेशानुसार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धनबाद श्री ज्ञानेंद्र कुमार, कनीय अभियंता एवं मुखिया के द्वारा ग्राम पंचायत नावाडीह के जल जमाव क्षेत्र के शिकायत कर्ता नितेश कुमार बर्नवाल एवं चमारी राम की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया।

इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धनबाद ने बताया कि जल जमाव क्षेत्र का स्तर रोड के स्तर से नीचे है। जिसके कारण जल की निकासी नहीं हो पा रही है।

इसका समाधान करने के लिए हीरक रोड के समकक्ष लगभग 2000 फ़ीट नाली का निर्माण करना होगा। नाली को हीरक रोड पर अवस्थित पुल से जोड़कर भूलीबस्ती, पण्डारपला होते हुए पम्पू तालाब से मिलाने से इस समस्या का समाधान संभव हो सकता है।

Related posts