Posted by Dilip Pandey
धनबाद जिले में गिरते विधि व्यवस्था के खिलाफ जिले में हो रही लगातार हत्याएं गोलीबारी बमबारी के खिलाफ आज धनबाद जिला परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता में कहा कि जल जंगल जमीन और आदिवासियों के हित की बात कर सरकार बनाने वाली ये हेमंत सरकार में जल जंगल और जमीन की लूट मची है साथ ही आये दिन आदिवासियों की हत्या हो रही है आदिवासी महिलाओ के साथ आये दिन दुष्कर्म की घटना घट रही है धनबाद में व्यापारियों के ऊपर लगातार #गोली बम चलाया जा रहा कई व्यापारियों की हत्या ही चुकी है अपराधी बेख़ौफ़ होकर रंगदारी की घटना को अंजाम दें रहें है और हेमंत सरकार और जिला प्रशासन बैठकर तमाशा देख रही है इसलिए सत्ता एवं जुल्म के खिलाफ अब आम जनता को जागना होगा और धनबाद में एक बड़ा जनांदोलन खड़ा करना होगा

