लोयाबाद:पिता के घर नबालीक युवती प्रेमीका जा पहुंची जहाँ मुहल्ले वासीयो के विरोध मामला दर्ज


लोयाबाद बीस नंबर में मंगलवार की रात्रि दो बच्चे के पिता के घर नबालीक युवती प्रेमीका जा पहुंची जहाँ मुहल्ले वासीयो के विरोध के बाद मामला लोयाबाद थाना पहुंचा !बताया जाता है कि यह घटना रात्रि लगभग 9 के बजे की बताई जाती है लोयाबाद 6 नंबर निवासी नबालीक प्रेमिका युवती अपने प्रेमी दो बच्चे के पिता जो चालक है उसके घर जा पहुंची जबकी घर में उसकी पत्नि और बच्चे नही थे । जिसकी भनक मोहल्ले वासियों को लग गई और लोगो ने बिरोध जताते हुए उक्त लड़की को धर दबोचा और प्रेमी चालक वहाँ से फरार हो गया । लोगो ने उक्त मामले की सूचना स्थानिय पुलीश को दी । सूचना पाकर मौके पर पुलीश तुरंत पहुंची जहां उक्त नबालीक प्रेमिका युवती ने लोगों को बरियातू रांची का रहने वाली बतायी ।
हलांकी जब पुलिस इस मामले की छानबीन की तो उक्त प्रेमिका युवती 6 नंबर की रहने वाली निकली । इस घटना की सूचना पाकर मौके पर युवती की मां भी पहुंच गयी । जिसके बाद पुलिस ने प्रेमिका युवती को थाना लायी । जहां से पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर उसकी मां के साथ घर वापस भेज दिया परंतु कुछ देर के बाद प्रेमी चालक के पत्नी अपने परिजन के साथ थाना पहुंची और थाने में अपने पति द्वारा उक्त युवती के चक्कर में फंस कर प्रताड़ीत करने तथा मार पिट कर घर से भगा दिये जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रही थी यह सुनकर वही प्रेमिका युवती एवं उसकी मां भी दुबारा थाना पहुंची जहां युवती की माँ भी आरोप लगा २ही थी कि मेरी बेटी को बहला फुसला कर चालक प्रेमे अपने घर ले गया था । दोनों पक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप सुनकर । लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नु मुर्मू ने कहा की आप लोग महिला थाना धनबाद चले जाइए जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाना से चले गए ।।

Related posts