प्रतियोगी परीक्षा विधेयक वापस ले नहीं तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन : अभाविप

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद के कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगी परीक्षा विधेयक के खिलाफ रविवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। पुतला दहन का नेतृत्व धनबाद महानगर मंत्री किशोर झा ने की। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, हेमंत सोरेन होश में आओ, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, छात्र विरोधी काला कानून वापस लो, आदि नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर उपस्थित जिला संयोजक नीरज निखिल ने कहा वर्तमान समय में हेमंत सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षा विधेयक पारित किया गया है जो अंग्रेजी हुकूमत की रालेट एक्ट के भांति काला कानून छात्रों के लिए साबित होने जा रहा है । यह काला कानून छात्रों को सिर्फ आरोप पत्र दाखिल होने पर ही परीक्षा से वंचित कर देना कहां तक सही है इस विधेयक की दूसरी खामी यह है कि इसमें प्रारंभिक जांच के बिना ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है।उस पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। जबकि इस प्राथमिकी के आधार पर परीक्षार्थी को परीक्षाओं से वंचित करने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पर युवाओं को रोजगार देने के बजाय नियोजन नीति और इस तरह के निर्णय युवाओं को मुख्य राह से भटका रही है। हेमंत सोरेन को अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना चाहिए। वहीं उसके जगह मुख्यमंत्री छात्रों के विरोध तुगलकी फरमान पारित कर छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। भविष्य में झारखंड के छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें सत्ता के नशे से मुक्त कर देंगे। साथ ही एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तानाशाही प्रिंसिपल डॉ शर्मिला रानी जी का पुतला दहन किया गया। जिला संयोजक ने बताया कि तानाशाही प्रिंसिपल का रवैया जो आए दिन छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के स्टाफ , शिक्षक के साथ है वह बहुत ग़लत है इसकी जितनी निंदा करें वह कम है। जो कल की घटना कॉलेज के इतिहास विभाग की महिला प्रोफेसर बीना झा को मानसिक प्रताड़ना किया गया , जिसके कारण अपने आत्म सम्मान में प्रोफेसर ने आत्महत्या करने की कोशिश की जो बहुत ही निंदनीय है अगर विश्वविद्यालय प्रशासन डॉ. शर्मिला रानी जब तक बर्खास्त नहीं कर देता विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी। मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु गुप्ता, अंशु तिवारी, अखिल सिन्हा, सुमित भारद्वाज, रणदीप कुमार,अजय,प्रियांशु पीयुष, विशाल,राहुल साहनी , सचिन,रोहित,राकेश, हर्ष पांडे, हर्ष कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts