अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद ने राज्य में हिंदी ग्रंथ अकादमी की स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा

Posted by Dilip Pandey

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं भाजमो विधायक सरयू राय से इस विषय पर की साक्षात्कार

धनबाद: सोमवार को सुरेश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रांची में झारखण्ड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए।साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा भारतीय जनतंत्र मोर्चा के विधायक सरयु राय, झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से साक्षात्कार कर राज्य में हिंदी ग्रंथ एकादमी की स्थापना हेतु चर्चा की एवं ज्ञापन सोंपा ।मौके पर परिषद के प्रदेश प्रभारी श्रीभागवत प्रसाद पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पाण्डेय, रांची के शिक्षाविद रौशन शर्मा,विजय ठाकुर,जितेन्द्र चौधरी,मनोज मिश्र, रविन्द्र कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि झारखण्ड में छत्तीसगढ़ राजस्थान ,मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश के तर्ज पर झारखंड प्रदेश में भी हिंदी ग्रंथ एकादमी की स्थापना हो जिससे हिंदी राष्ट्रभाषा के विद्वानो, छात्रों एवं पाठकों को सहुलियत होगा।

Related posts