इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल के पहले मैच में सी एंड डब्ल्यू ने इलेक्ट्रिकल को दो गोल से पराजित किया

Posted by Dilip Pandey

दूसरे मैच में इंजीनियरिंग ने आरपीएसएफ को दो गोल से पराजित किया

धनबाद: सोमवार को डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन धनबाद रेलवे द्वारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल प्रतियोगिता के पहला मैच में सी एंड डब्लू की टीम 2–0 से इलेक्ट्रिकल को पराजित किया। बाबूलाल बारी एवं एम के वैद्य ने एक एक गोल किए। दूसरा मैच में इंजीनियरिंग की टीम 2–0 से आर पी एस एफ को पराजित किया। टी सोनवाल डीईएन इंजीनियरिंग विभाग और जितेंद्र ने एक-एक गोल किए। तीसरे मैच में पर्सनल की टीम 2–0 से एस एंड टी के टीम को पराजित कर दिया। डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर अजीत कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर एक गोल किए दूसरा गोल प्रशांत देव ने की। मैदान में उपस्थित मुख्य अतिथि संदीप गोयल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। निर्णायक की भूमिका जसविंदर सिंह, बजरंग चौहान, सुरेश किस्कु, राम अयोध्या दिनेश सोरेन ने निभाया।

Related posts