“पेंशन अधिकार महारैली” रामलीला मैदान दिल्ली में कल ईसीआरकेयू के बैनर तले रेल कर्मी दिल्ली रवाना

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डी के पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर धनबाद मंडल के सभी शाखा से हजारों की संख्या में रेल कर्मचारीगण दिल्ली रवाना हुए I ईसीआरकेयू के बैनर तले एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने को लेकर आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विभिन्न ट्रेनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए I 10 अगस्त को दिल्ली में इन मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन होना है,इसमें हाजीपुर के पांचो रेल मंडल के साथ साथ धनबाद मंडल के सभी 14 शाखाओं से हजारों की संख्या में रेल कर्मचारी 10 अगस्त को रामलीला मैदान में होने वाले पेंशन अधिकार महारैली में शामिल होंगे, यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि धनबाद मंडल के तीन केंद्रीय पदाधिकारी मोहम्मद जियाउद्दीन, ओपी शर्मा और ओमप्रकाश के अलावे धनबाद,गोमो,कतरास,पाथर्डीह चंद्रपुर शाखा सहित सभी 14 शाखा के पदाधिकारी : आर एन चौधरी सुनील सिंह नेताजी सुभाष महेंद्र महतो प्रशांत बनर्जी,जेके शाह,बीके झा,रूपेश कुमार,संतोष कुमार,पीके सिन्हा,परमेश्वर कुमार,बिस्वाजीत मुखर्जी,प्रभाकर कुमार,सी एस प्रसाद,आर के गोप,सुरेंद्र कुमार चौहान,बी के साव,अमित शेखर सिंह,रोशन कुमार,आशीष सिंह,रवि सिंह,बीबी सिंह,सुनील कुमार सिंह,इंद्रमोहन सिंह,एवं धनबाद मंडल के रेल कर्मचारी शामिल होंगे।

Related posts