Dhanbad:उपायुक्त ने की भवन निर्माण, भवन निगम सहित अन्य विभागों की समीक्षा

Posted by Dilip Pandey

उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज भवन निर्माण, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, लघु सिंचाई सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने आवासीय योजना, खाद्य आपूर्ति व स्वास्थ्य विभाग में किया जा रहा निर्माण, सेल टैक्स विभाग, मत्स्य विभाग, झरिया व टुंडी में निर्मित डिग्री कॉलेज, मल्टीपरपज परीक्षा केंद्र,आवासीय विद्यालय, मॉडल स्कूल टुंडी, पीएचसी फुलारीटांड, एकलव्य विद्यालय, बालिका आवासीय विद्यालय, तालाब निर्माण, अमृत सरोवर सहित अन्य विभागीय योजना की समीक्षा की।

उपायुक्त ने सभी योजनाओं को समय पूरा करने, विधि व्यवस्था या भूमि से संबंधित समस्या आने पर वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री चंदन कुमार, भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कनीय अभियंता श्री समीर तिर्की, श्री अमर कुमार, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता श्री तरुण दास व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts