बुलन्दशहर एन0एच 91 पर ट्रक ने मारी रोडवेज़ बस में टक्कर, बस के उडे़ फरकचे, भीषण हादसे में गयी कई लोगों की जान



यूपी के जिला बुलन्दशहर के एन0एच0 91 अढो़ली मोड़ पर बेकाबू ट्रक ने यूपी रोडवेज़ साहिबाबाद डिपो की बस में जोरदार टक्कर मार दी इस टक्कर को देखकर बस के लोगों में अफरतफरी मच गयी।
जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया की साहिबाबाद डिपो की बस अडो़ली मोड़ पर बदायूँ से दिल्ली की तरफ जा रही थी ओर दिल्ली की तरफ से एक ट्रक आ रहा था तभी बेकाबू ट्रक ने इस बस में जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में बस के फरकचे उड़ गये ओर बताया की इस हादसे में अभी तक 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गयी है ओर 9 लोग घायल हो गये हैं। ओर बाकी लोगों की आसपास के अस्पतालों में जांच पड़ताल करायी जा रही है की वो किस हालत में है। ओर जिनका ईलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
इस हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी ओर जे0सी0बी बुलाकर बचाव राहत कार्य में जुट गयी ओर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने में जुट गयी।
इस मौके पर जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आये।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-11/08/2023

Related posts