आरसीडीसी के सौजन्य से रेनकोट एवं छाता ट्रैफिक पुलिस के जवानों को धनबाद एसएसपी द्वारा वितरण

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: शनिवार 12 अगस्त को रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के सौजन्य से ट्रैफिक पुलिस के जवानों एवं महिला पुलिस कर्मियों को 100 रेनकोट एवं छाता मुख्य अतिथि संजीव कुमार वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के द्वारा वितरित किया गया। अमरेश सिंह ने बताया की रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल की कमिटी हर माह अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अपना अतुल्य योगदान करती है। आज भी अपने ट्रैफिक पुलिस कर्मी जो की दिन- रात, धूप-पानी में निरंतर हमारी सेवा में खड़ी रहती है उनके सेवा भाव को को देखते हुए रोटरी टीम ने सभी के लिए छाता एवं रेनकोट की व्यवस्था कर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा वितरित कराया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश कुमार ट्रैफिक डीएसपी , अमर कुमार पांडेय डीएसपी, अरबिंद कुमार बिन्हा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, सु निशा मूर्मु डीएसपी सुमित लकड़ा डीएसपी मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव नितेश बुबना, पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह, कोषाध्यक्ष चेतन तुलस्यान सहित सुनील गोयल , मनोज मोदी , पंकज गोयल ,मनोज गोयल, अंकित गुप्ता , अंकित दुधानी की भूमिका रही।

Related posts