एक्टिविटी डे’ में पहला स्कूल कदम के दिव्यांग बच्चे तिरंगा झंडा बनाकर किया सैल्यूट

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: शनिवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में आयोजित एक्टिविटी डे में आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के बीच “तिरंगा बनाओ “प्रतियोगिता कराई गई। शिक्षकों के द्वारा बच्चों को तिरंगा झंडा के महत्व को बताया गया और बताया कि केसरिया रंग शक्ति और साहस का, सफेद रंग शांति और सच्चाई का और हरा रंग धरती की उर्वरता वृद्धि और शुभता का प्रतीक है। साथ ही शनिवार को लेडिज सर्कल कोलकाता पहला कदम स्कूल पहुंची और हाल-चाल जाना और 4 डस्ट बीन बच्चो के उपयोग हेतु दिया गया। पहला कदम परिवार ने लेडीज सर्कल कोलकाता का आभार प्रकट किया।सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह से आज आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में देश भक्ति का जज्बा तथा स्वतंत्रता से जुड़ी ज्ञान की वृद्धि होती है। कार्यक्रम के समाप्ति पर सभी विजेता बच्चों को पुरुस्कार दिया गया।

Related posts