बरमसिया में श्री शनि देव महाराज मंदिर का 22 वां वर्षगांठ धूमधाम से मना

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: शनिवार को श्री शनि देव महाराज मंदिर का 22 वां वर्षगांठ श्री शनिदेव महाराज मंदिर, बरमसिया मोड, धनबाद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विधि विधान के साथ पंडित तापस घोषाल ने पूजा अर्चना की। मंदिर के संस्थापक गुड्डा सिंह ने कहा हर साल की भांति इस साल भी बहुत धूमधाम से 22 वां वर्षगाँठ मनाया गया। इस अवसर पर हजारों भक्त जनों ने आकर श्री शनि देव महाराज की पूजा अर्चना की एवं महाभोग प्रसाद ग्रहण किया। 22वां वर्षगांठ को सफल बनाने में अनूप झा, दिलीप महतो, पार्थो दा, गुड्डू, संजय,गोपी,दुर्गा, आनंद, मेजर, संजू ,दुर्गा, शक्ति, मुन्ना, मोहन, कुंदन, विजय सिंह, विजय गुप्ता, राजू पांडे, लालू, सिन्हाजी, वकील भगत का सक्रिय योगदान रहा।

Related posts