Posted by Dilip Pandey
धनबाद:रेलवे स्टेडियम में चल रहे हैं इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में इंजीनियरिंग की टीम ट्राई ब्रेकर मैं 4–2 से आरपीएफ टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में ऑपरेटिंग की टीम 3–1 से आरपीएसएफ को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया। ऑपरेटिंग की ओर से आशीष, जयपाल, एन के यादव ने एक-एक गोल किए आरपीएसएफ की एकमात्र गोल मनोज कुमार ने की। मैच में मुख्य अतिथि एडीआरएम विनीत कुमार, कमांडेंट सरफराज अहमद, स्पोर्ट्स ऑफिसर सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, सीनियर डीएफएम राहुल रॉय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। निर्णय की भूमिका जसविंदर सिंह, चिंटू हाजरा, राम अयोध्या संजय हेंब्रम दिनेश सोरेन ने निभाया।