महामहिम राज्यपाल का उपायुक्त ने किया स्वागत


Posted by Dilip Pandey

महामहिम राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन सोमवार को रांची से दुमका जाने के क्रम में कुछ देर के लिए धनबाद परिसदन में रुके।

धनबाद परिसदन में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल ने पुष्पगुच्छ एवं पौधा देकर जिला प्रशासन की ओर से महामहिम का स्वागत किया।

इसके बाद महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

धनबाद परिसदन में कुछ देर रुकने एवं पदाधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद महामहिम दुमका के लिए प्रस्थान कर गए।

वहीं धनबाद से दुमका के लिए प्रस्थान करने से पहले भी महामहिम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Related posts