Dhanbad:इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की एफएलसी शुरू


Posted by Dilip Pandey

सोमवार को कोहीनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयरहाउस में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन तथा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) शुरू की गई।

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा एवं लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम, वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों का एफएलसी कार्य 14 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक जिले में कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आवश्यक है।

इस दौरान वेयर हाउस के खुलने से बंद करने तक राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। एफएलसी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के इंजीनियर दो चरण में इस कार्य को कड़ी सुरक्षा के बीच पूरा करेंगे। इस दौरान वेब कास्टिंग के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग एवं मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड इसकी निगरानी करेगी।

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, एडीएम (सप्लाई) श्री योगेंद्र प्रसाद समेत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे‌।

Related posts