Posted by Dilip Pandey
धनबाद:नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कुल पहला कदम में गौरवपूर्ण और पावन 77 वें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन धनबाद विधायक राज सिन्हा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर बीसीसीएल से मैनेजर सिविल राजेश , सोमनाथ पुरथी, राकेश आनंद, नंद महाराज , उदय प्रताप सिंह, पहला कदम प्रेसिडेंट रेनू दुदानी,सचिव अनिता अग्रवाल, सुमन मित्तल, रीता सिंग, कीर्ति अग्रवाल, रानी लुहारिका, सीमा मित्तल आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बधाई। उदय प्रताप सिंह ने कहा आज का यह गौरवशाली दिन हमे इतिहास से पुनः जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।झंडोतोलन के पश्चात स्कूल के मूक बधिर छात्रों के द्वारा सांकेतिक भाषा मे राष्ट्र गान की भव्य प्रस्तुति की गईऔर आज के दिन का मुख्य आकर्षण बच्चो के द्वारा सांकेतिक भाषा मे,सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा ने सभी अतिथियो का मन मोह लिया। उसके बाद सभी बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। पहला कदम स्कूल के के 18 वर्ष की उम्र से अधिक के बच्चों को रोजगार से जुड़ने के क्रम में जो दिव्य ज्योति जनरल स्टोर ओपन की गई है सबमे झंडा फहरा कर मिठाई का वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया गया एवम अपने राष्ट्र निर्माताओं के सपनो को साकार करने के लिए सद्भावना और भाई चारे की भावना के पर्व की बधाई दी।