Posted by Dilip Pandey
भूली:16 अगस्त मार्क्सवादी युवा मोर्चा की की एक बैठक भूली ऐ ब्लॉक में अरविंद तिवारी का अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में मुख्य रूप से मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो एवं मायुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप कौशल उपस्थित थे l बैठक में भूली क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई l जिसमें भूली नगर क्षेत्र में लगे अधिकांश स्ट्रीट लाइट बंद पड़ा हुआ है l पानी बिजली की समस्या काफी जटिल है l लगभग दो दशक पूर्व में बने नालियों की मरम्मति के अभाव में गंदे जल का बहाव सार्वजनिक क्षेत्र में बह रहा हैं l नियमित रूप से नालियों की सफाई नहीं होने कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया हैं l आगामी 21 अगस्त को नगर निगम कार्यालय का घेराव को लेकर भूली क्षेत्र से युवा भारी संख्या में पहुंचेंगे l बैठक में मुख्य रूप से दीपक रजक, अभिनव कुमार सिंह, लालू रजक, विक्रांत सिंह, उमेश साव, राकेश दास, पंकज प्रसाद, औरधेन्दु दत्ता, राहुल चौबे, शुभम किशोर, संतोष लोहार, चंदन मोहन दास, राहुल रंजन आदि शामिल थे l