Posted by Dilip Pandey
धनबाद: गुरुवार को अखिल भारतीय राजभर संगठन की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक सह स्वागत समारोह कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में
पलकधारी राजभर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकल देव राजभर राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश सह अखिल भारतीय राजभर संगठन के अध्यक्ष थे.विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, चंद्रदेव राजभर पूर्व सांसद, एमडी राजभर इतिहासकार, पंचम राजभर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, कोटेश्वर राजभर राष्ट्रीय सलाहकार, राम अवतार राजभर,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, जय प्रकाश राजभर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, दरोगा राजभर प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल, रामाज्ञा राजभर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उपस्थित हुए.मुख्य अतिथि सकलदीप राजभर ने अपने संबोधन में समाज के आरक्षण की हिस्सेदारी के साथ साथ राजभर समाज का देश में हो रहे राजनीतिक पतन रोकने के लिए झारखंड प्रदेश से आए हुए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों से एकजुट होकर समाज को मजबूती प्रदान करने का आह्वाहन किया,ताकि जमीनी लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके.साथ ही राजभर समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की बात कही.