धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: शनिवार को धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने विश्व फोटोग्राफी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया। धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पार्क धनबाद सभी फोटोग्राफर्स ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने फोटो वॉक, एवं फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट फोटोग्राफी का प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को प्रथम आकाश भारद्वाज, द्वितीय हेमंत कुमार एवं तृतीय सुनील कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। धनबाद जिला में फोटोग्राफी जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एक वरिष्ठ फोटोग्राफर सुनील कुमार गंडोत्रा को मोमेंटो देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत निकॉन झारखंड बिहार के एएसएम मनीष कुमार सिंह एवं निकॉन मेंटर पल्लव पॉल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं मैंटर ने सभी फटॉग्रफर्स को कैमरे की तकनीकों से रूबरू कराया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सदस्यों को भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी जिसमें सभी सदस्यों का जीवन बीमा कराना एवं धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन का डायरी प्रकाशित करने के बारे में बताया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद क्षेत्र के 75 फोटोग्राफर इस समारोह में शामिल हुए थे। अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव मनीष शाह, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष सरावगी, संजय कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, सुबोध महाराज, मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल, , सूरज रवानी, साजिद खान,अभिजीत भट्टाचार्य, दीपू कुमार, सुभाष रजक, अनिल कुमार गुप्ता, मनोज राठौर एवं अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

Related posts