पाठशाला की नई शाखा अंबेडकर पाठशाला की शुरुआत भूली धनबाद में

Posted by Dilip Pandey

भुली:पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित पूरे भारतवर्ष में पाठशाला की कई शाखाएं संचालित है ।इसी कड़ी में शनिवार को अंबेडकर चौक के समीप अंबेडकर पाठशाला का उद्घाटन पाठशाला के संस्थापक और कोयला अधिकारी देव कुमार वर्मा ने किया। ज्ञात हो की अंबेडकर विद्यालय 1987 से बच्चों का पठान हो रहा था लेकिन 2008 के बाद विद्यालय में पठन-पाठन बंद था।जिसके बाद आशीष पासवान की पहल में अंबेडकर विद्यालय को फिर से अंबेडकर पाठशाला के रूप में प्रारंभ कराया गया ।इस विद्यालय के प्रारंभ होने के साथ ही 50 बच्चों का दाखिला विद्यालय में किया गया ।बताते चलें की पाठशाला 2014 में कोयला अधिकारी देव कुमार वर्मा द्वारा शुरू की गई थी जो आज देश के कई राज्यों और कई जिलों में निशुल्क शिक्षा गरीब तबकों को प्रदान कर रही है।झारखंड में पाठशाला लोहरदगा ,धनबाद ,बोकारो, बाघमारा , टुंडी और बलियापुर में संचालित हो रही है जबकि अन्य राज्यों में मध्यप्रदेश के इंदौर उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में संचालित हो रही है।पाठशाला भूली विद्यालय के उद्घाटन आयोजन में आशीष पासवान,शिक्षक नन्द यादव , परमानंद यादव, जयराम प्रसाद, अमित यादव, अनुराग यादव, अजय शर्मा, संजय मुंडा, धीरेन्द्र कुमार, मौसम महतो का सक्रिय योगदान रहा

Related posts