धनबाद :दी आर्ट ऑफ लिविंग की वैदिक धर्म संस्था की ओर से श्रावण मास मे राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर के प्रांगण में सामूहिक रुद्राभिषेक कल, रविवार सायं ५:३० बजे से आयोजित किया जाएगा। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन धनबाद मीडिया प्रभारी मयंक सिंह ने बताया की श्रावण मास की प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी रुद्राभिषेक धनबाद में कराने का उद्देश्य लोक कल्याण, शांति एवम समृद्धि है। बेंगलुरु आश्रम से ब्रह्मचारी अभय और जगनाथ पूरी ओरिसा से आर्ट ऑफ लिविंग के वेदाचार्य अर्पित और स्नेहाशीष द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव जी का अभिषेक किया जाएगा।
रुद्राभिषेक पूजा सदियों से मनाए जाने की हमारी गौरवशाली परंपरा रही है जो व्यक्तित्व एवं वातावरण को परिशुद्ध करती है । इसके पवित्र मंत्र के श्रवण के साथ ध्यान करना महत्त्वपूर्ण है ।
इसमें 6 दिव्य शक्तियों का आवाहन किया जाता है :
● शिव
● विष्णु नारायण
● गणपति
● सूर्य
● महादेवी (लक्ष्मी,सरस्वती & शक्ति)
● गुरुतत्व
रुद्रपुजा 4 दोषों को कम करता है :
◆पितृदोष
◆ग्रहदोष
◆वास्तुदोष
◆कर्मदोष
साथ ही ये पूजा वात, पित्त, कफ तीनो दोष को संतुलन बनाये रखता है। ये प्राण एवं सत्वगुण की वृद्धि करके वातावरण को शुद्ध करता है ।
इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और सपरिवार सम्मिलित हो।
ॐ नमः शिवाय 🙏🏻
स्थान: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनसार
तारीख: २०.०८.२०२३
सांय काल : ५:३०

