Posted by Dilip Pandey
धनबाद: बीबीएमकेयू के अंगिभुत कॉलेजों मे ग्यारवीं कि नामांकन नही किया जा रहा है धनबाद व बोकारो मे +2 विद्यालय कि संख्या इतनी नही है कि सभी छात्रो का नामांकन हो सके। पुरे झारखंड मे नामांकन प्रक्रिया चालु है नामांकन भी हो रहा है जबकि बीबीएमकेयू इस और कोई ध्यान नही दे रहा है। जिससे इन दोनो जिलो के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है आइसा कि टीम मैं बीबीएमके यू को इस संबंध में ज्ञापन दिया है और इस और ध्यान आकृष्ट कराने कि कोशिश कि है। आइसा के प्रतिनिधि ने बताया कि आइसा मांग करती है कि धनबाद व बोकारो मे जल्द से जल्द सभी अंगिभुत कॉलेज मे नामांकन प्रक्रिया शुरु करवाए अन्यथा आइसा प्रदर्शन को बाध्य होगी। मौके पर आइसा राज्य सह -सचिव अजरानी निशानी, जिला सचिव ज्ञानोदय गोर्कि, वीर भगत गोविंदपुरी, रोहित रजवार, रविंदर, दिपक आदि मौजूद थे।