Posted by Dilip Pandey
धनबाद: रविवार रात्रि डी.एफ.सी. क्लब हीरापुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय नॉकआउट फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गौरी शंकर क्लब बरवाअड्डा ने एसवाईएफसी फुटबॉल टीम दामोदरपुर को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। मैच के सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच देखने के लिए शामिल मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर ने स्थानीय खिलाड़ियों का खेल देखकर काफी प्रशंसा की और विजेताओं को कप और निर्धारित पुरस्कार राशि दिए। पुरुष प्रथम पुरस्कार में 15, 000 रुपए,द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 3,000 रुपए आयोजक द्वारा निर्धारित किए गए थे। मौके पर मुख्य अतिथि चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा धनबाद में फुटबॉल खेल की काफी लोकप्रियता है, जरूरत है इस खेल को गति देने की। यहां के खिलाड़ियों में जोश और जुनून देखकर एक खेल अकादमी की स्थापना महत्वपूर्ण हो गई है। टूर्नामेंट के अतिथि अंकेश राज उर्फ पप्पू साव, रुपेश सिन्हा, पप्पू सिंह, मुख्य आयोजक कर्ता विकास साव,रूपा सिंह,उर्मिला देवी, तारक नाथ दास,वरिष्ठ अधिवक्ता, सुबोध कुमार आदि करीब हजारों की संख्या में दर्शक इस रोचक मैच को देखने के लिए उपस्थित थे।