मानस प्रचार समिति के तत्वाधान में मनाई जा रही गोस्वामी तुलसीदास जयंती



24 घंटे का हो रहा अखंड हरि कीर्तन, कल कवि सम्मेलन एवं शास्त्रीय संगीत का होगा आयोजन

धनबाद:मानस प्रचार समिति,मानस मंदिर,जगजीवन नगर धनबाद ,जो कि एक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था है के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई जा रही है। 22 अगस्त मंगलवार से अखंड हरी कीर्तन की जा रही है जो 23 अगस्त बुधवार तुलसीदास जयंती के दिन11.00 बजे समाप्त होगी एवं संध्या5.30 से तुलसीदास जी को स्मरण में रखते हुए कवि सम्मेलन एवं शास्त्रीय संगीत का आयोजन होगा। जिसमें कोयलांचल के कवि एवं गायक इस आयोजन में भाग लेंगे।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष निरंजन सिंह, सचिव विनोद दुबे, कोषाध्यक्ष निशांत नारायण,जगत गुप्ता, मुक्तेश्वर महतो,राजेश सिंह, राम प्रवेश शर्मा, समरेंद्र सिंह, संतोष कुमार, योगेंद्र मिश्रा, साधु शरण पाठक का विशेष योगदान है।

Related posts