Posted by Dilip Pandey
बरवाअड्डा: मंगलवार को झारखंड राज्य सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले बड़ा जमुना में शाहिद मुनेश्वर सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दिया साथ ही संकल्प लिया की शहीद मुनेश्वर सिंह का शहादत बेकार नहीं जाने देंगे झारखंड राज्य के सहायक अध्यापकों का वर्षों पुरानी मांग एक मांग वेतनमान वर्तमान सरकार से लेकर रहेंगे। मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे, धनबाद जिला अध्यक्ष निरंजन दे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की माननीय मुख्यमंत्री अपने काम के बोझ और दबाव से शिक्षा विभाग को सही से देख रेख नहीं कर पा रहे है जिससे शिक्षा विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी सहायक अध्यापकों संप्रति पारा शिक्षकों पर मनमानी में उतर चुके हैं आज विगत दो वर्ष पूर्व दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो जी के कार्यकाल में ही ईपीएफ ,कल्याण कोष, अनुकंपा सेवा पुस्तिका इत्यादि छोटे छोटे मांगो पर सहमति बन चुकी थी परंतु दुर्भाग्यवश आज 2 वर्षों से इसका लाभ राज्य के सहायक अध्यापकों को नहीं मिल पा रहा है और सैकड़ों सहायक अध्यापक दिन प्रतिदिन काल के गाल पर समाते जा रहे हैं इस निमित्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की एक माह के अंदर मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री का प्रभार किसी अन्य को नहीं सोपते हैं तो राज्य के 62000 पारा शिक्षक अपनी एक मांग वेतनमान को लेकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
मौके पर गोविंदपुर प्रखंड सचिव संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष नरेश महतो, नंदलाल महतो, बबलू रजवार, हलधर कुंभकार, अर्जुन महतो, आनंद तुरी
मोहन कुंभकार, परेश कुंभकार आदि सैकड़ों सहायक अध्यापक ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

