Posted by Dilip Pandey
धनबाद : केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति व वर्गीय जन मुद्दे को लेकर वाम दलों के संयुक्त तत्वाधान में 22 अगस्त को धनबाद के जिला परिसद मैदान से रैली निकाली गई जो मुख्य मार्ग होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन व सभा में तब्दील हो गई।जहां वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।वक्ताओं में एमसीसी से हरिप्रसाद पप्पू, सीपीआई(एम) जिला सचिव सन्तोष कु घोष, सीपीआई से शोभिक प्रसाद,माले से नागेंद्र कुमार, फारवर्ड ब्लाक से यूनिस अंसारी, एस यू सी आई (सी) से अनिल बाउरी शामिल थे .जबकि अध्यक्षता फिरोज रजा कुरैशी ने किया।सभा के बाद वाम दलों ने धनबाद उपायुक्त को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा।जिसमे मुख्य मांगे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत निशुल्क 5 किलो अनाज और खाद सुरक्षा अधिनियम (एफएसए) के तहत 5 किलो सब्सिडी दर पर मिलने वाला अनाज बहाल करने , विस्थापन पर रोक के साथ साथ बेहतर पुर्नवास की समुचित व्यवस्था मुहैया कराने , मनरेगा मजदूरी का दर कम से कम 600 रुपया प्रतिदिन करने तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगे शामिल है।

