Posted by Dilip Pandey
रांची: मंगलवार को 22 अगस्त को झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी के नेतृत्व में रांची राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जो की सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक जारी रहा।एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड के विश्वविद्यालयों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा मनमानी तरीके से विश्वविद्यालय के कामों को किया जा रहा है एवं छात्रों की अनदेखी हो रही है जल्द से जल्द पूरे राज्य में छात्र संघ चुनाव कराया जाए। साथ ही झारखंड के सभी डिग्री कॉलेज डिग्री कॉलेज में पुनः इंटरमीडिएट की पढ़ाई चालू कराई जाए एवं सी यू ईटी के साथ-साथ नामांकरण की पुरानी व्यवस्था भी बहाल हो।
एनएसयूआई ने 10 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया तथा राज्यपाल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में 1. झारखंड के सभी विश्वविद्यालय में लबित छात्र संघ का चुनाव तत्काल करवाया जाए, ताकि छात्रों की बात को संवैधानिक तरीका से विश्वविद्यालय प्रबंधन के समक्ष उठाया जा सके ।
2.विनोद बिहारी महतो कलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सुखदेव भाई पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच चल रही है फिर भी वह अपने पद पर बने हुए हैं और अपनी ताकतों का दुरुपयोग कर रहे हैं, तथा जांच को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं।3. योगदा कॉलेज के अयोग्य प्राचार्य को हटाए और योगदा कॉलेज पर उच्च स्तरीय जांच की जाए।4.नई शिक्षा नीति के अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज में लाइब्रेरी में पुस्तक उपलब्ध नहीं है, इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की आवश्यकता है।5.रांची विश्वविद्यालय मैं पीजी विभाग पूरा जर्जर हो चुका है इसमें तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है वरना कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है।6.2008 के बाद अभी तक झारखंड के किसी भी विश्वविद्यालय तथा कॉलेज में प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई है जिस कारण से शिक्षा का स्तर प्रभावित हो रहा है और ना ही समय पर सिलेबस कंप्लीट हो रहा ना ही एग्जाम हो रहा, इसलिए यथाशीघ्र प्रोफेसर की नियुक्ति की आवश्यकता है।
7.अनेक विश्वविद्यालयों में यूजीसी के नियमानुस्वार हर वर्ष पीएचडी के प्रवेश परीक्षा नहीं हो रही है।8. झारखंड एक गरीब राज्य है, इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी विश्वविद्यालय में सीयूइटी के बाध्यता को हटाया जाए तथा चांसलर पोर्टल से नियुक्ति की जाए ।9.झारखंड के चार विश्वविद्यालय विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, झारखंड ओपन विश्वविद्यालय नियुक्ति विज्ञापन के अनुसार प्रोफेसर के तौर पर 10 साल की सेवा की शर्त को पूर्ण नहीं करते हैं। इस बजाज कमेटी बनाकर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।10.कोयलांचल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के अलावा सभी जगह पर पीजी की पढ़ाई इस वर्ष से बंद कर दी गई है जिस कारण से धनबाद और बोकारो जिला में छात्रों को अधिक समस्या उठानी पड़ रही है पीजी की पढ़ाई यथावत चालू करवाने की आवश्यकता है।धरना प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी, रांची महानगर जिला अध्यक्ष कुमार राजा , ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉक्टर राकेश किरण महतो , राष्ट्रीय महासचिव युवा कांग्रेस सनी सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज, प्रदेश महासचिव प्रताप शेखर, प्रदेश सचिव रोहित पांडे, रांची कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमन अहमद, धनबाद जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, लोहरदगा जिला अध्यक्ष विनय ऑराव, चतरा जिला अध्यक्ष धीरज अंबेडकर, गुमला कार्यकारी जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूपेश कुमार, देवघर जिला अध्यक्ष नसीम
हुसैन, राष्ट्रीय संयोजक सोशल मीडिया सिद्धार्थ राज, जैद अहमद अंसारी, रवि पासवान, अंकित कुमार ,देवेंद्र पासवान, मोइन अंसारी, अमन प्रसाद, सोहेल अली, पवन कुमार, साहिल सिद्दीकी, तालिब, हुसैन, चंदन कुमार, अनुज शर्मा, विशाल कुमार ,अंसारी शोएब, अंसारी सरफराज, अहमद मोहम्मद, इमरान, मोहम्मद ,शाहबान अंसारी ,आशीष रोशन समेत 300 से अधिक छात्र मौजूद थे।

