रोटी बैंक यूथ क्लब के छठे वर्षगांठ समारोह पर सहयोगी हुए सम्मानित

Posted by Dilip Pandey

रोटी बैंक यूथ क्लब मानवता का एक मिसाल एवं धनबाद की एक शान है: उदय प्रताप सिंह

धनबाद:रोटी बैंक यूथ क्लब के स्थापना दिवस पर रोटी बैंक टीम ने हीरक रोड, नवागढ़ में छठे वर्षगांठ समारोह आयोजित कर अपने सभी सहयोगियों को सम्मानित किया जिनके वजह से संस्था लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण कर रहे हैं। समारोह में मुख्य रूप से धनबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी उदय प्रताप सिंह जीवन सेवा ट्रस्ट के राजीव शर्मा सचिन और रोटी बैंक के निरंतर सहयोगी मनोज मालाकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही कार्यक्रम में संजय सिकरिया ,निशांत सिंह पाटलिपुत्र हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता के द्वारा सभी सहयोगियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद की एक शान है जो अनवरत प्रतिदिन असहाय लोगों को सबसे महत्वपूर्ण जरूरत रोटी की व्यवस्था अपने प्रयासों एवं निस्वार्थ रूप से करता है। हम हमेशा रोटी बैंक यूथ क्लब के इस मानवता पूर्ण ईश्वरीय कार्य में कदम से कदम मिलाकर के साथ थे, साथ है और साथ रहेंगे। रोटी बैंक यूथ क्लब की उल्लेखनीय सेवा कार्य के लिए आत्मिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया हमारी संस्था का प्रयास और धनबादवाशियों के सहयोग के फल स्वरुप इन 6 वर्षों में रोटी बैंक का भोजन वितरण कार्यक्रम मुहिम विस्तारित होता गया कि शायद ही कोई रोटी बैंक यूथ क्लब को आज की तिथि में नहीं जानता बिना एक दिन भी रुकें अनवरत अपने लक्ष्य के प्रति संस्था एकाग्र है जिसकी सकारात्मक प्रतिफल लोगों की जागरूक सोच है। साथ ही बताया कि रोटी बैंक यूथ क्लब के इस छठे वर्षगांठ पर वन लेग डांसर रेखा शर्मा के द्वारा एक नृत्य कार्यक्रम किया गया इस प्रस्तुति को सभी लोगों ने सराहना कर तारीफ की यह हम संस्था के लिए एक सौभाग्य की बात थी। साथ ही रोटी बैंक के थीम पर एक थिएटर प्रोग्राम दीपक पंडित और उनके मित्रों के द्वारा किया गया।धनबाद के सुप्रसिद्ध डॉक्टर महापात्रा के द्वारा संस्था के छठे वर्षगांठ पर केक काटकर कार्यक्रम का समापन किया । छठे वर्षगांठ समारोह पर रोटी बैंक यूथ क्लब के सभी सदस्य सक्रिय एवं उत्साहित थे।

Related posts