छात्रा उषा कुमारी की आत्महत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: बुधवार 23 अगस्त को
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दलित शोषण मुक्ति मंच तथा सामाजिक संगठनों द्वारा छात्रा उषा कुमारी की आत्महत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना में मौजूद दलित शोषण मुक्ति मंच के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष शिवबालक पासवान और महामंत्री दिनेश रविदास ने कहा कि 10 जुलाई 2023 को धनबाद के तेतुलमारी स्थित संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा उषा कुमारी को स्कूल की शिक्षिका ओर प्रचार्य के द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया था जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।छात्रा की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह बिंदी लगा कर स्कूल गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मृतका के द्वारा छोड़ी गई सुसाइट नोट से मिली जिसमे यह भी लिखा था कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई हो। लेकिन आज तक कार्यवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई। जिसके कारण 23 अगस्त को दलित शोषण मुक्ति मंच और सामाजिक संगठन द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया और छात्रा उषा कुमारी की आत्महत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर धनबाद उपायुक्त को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में झरना देवी, बोकारो जिला कमिटी के सचिव मनोज पासवान, रघुनंदन बाउरी ,शशि कुमार पासवान, ओम प्रकाश पासवान, रघुनंदन बाउरी, संतोष कुमार दास ,वासुदेव ऋषि उपस्थित थे .

Related posts