धनबाद जिला फुटबाल संघ ने जिला फुटबॉल लीग की सूची जारी की।।

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: बुधवार 23 अगस्त को हीरक रोड स्थित फुटबॉल संघ के कार्यालय में धनबाद जिला फुटबाल संघ से पंजीकृत क्लबो के सचिव एवं मैनेजर के साथ संघ के पदाधिकारीयो की बैठक के बाद जिला फुटबॉल लीग का सूची जारी कर दिया गया। महासचिव मृदुल बोस ने बताया की 20 टीमों ने संघ से पंजीकृत कराया है। क्लबो को तीन ग्रुप में बांटा गया है। तीन ग्रुप से सर्वाधिक अंक प्राप्त दो दो टीम को लेकर सुपर सिक्स लीग मैच कराया जाएगा। उद्घाटन मैच 26 अगस्त को शाम 3:00 बजे भितीया स्टेडियम में धनबाद फुटबॉल अकैडमी बनाम अपना यंग बॉयज क्लब के बीच खेला जाएगा। लीग के सभी मैच सिजुआ स्टेडियम, भितिया स्टेडियम, मैथन स्टेडियम एवं टाटा स्टेडियम जामाडोबा में खेला जाएगा। इस अवसर पर संघ के महासचिव मृदुल बोस, कोषाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, उपाध्यक्ष डॉ. विकास रमन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, उदय मिश्रा, सहायक सचिव सुनील मिश्रा, सदस्य संतोष रजक के अलावा क्लबो के सचिव ए के झा, चैताली कुंडू, नंदू पासवान, अभिजीत पात्रा, विमल टुडू इरशाद अली, बी एस हेंब्रम, सूरज तिवारी,राजेश, रित्विक मोदक, आनंदी चौहान, नाजीर अंसारी, ताहिर अंसारी, आसिफ इकबाल आदि उपस्थित थे।

Related posts