मानस मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:मानस प्रचार समिति मानस मंदिर जगजीवन नगर धनबाद के तत्वावधान में मानस मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास जयंती के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें धनबाद की प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत की संस्था स्वर संगम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।कोयलांचल के प्रसिद्ध कवि राम सिंह, सुरेंद्र ओझा, दया व्यास ने अपनी रचना रखी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिता के राजीव शर्मा उपस्थित थे।मंच संचालन निशांत नारायण ने किया, स्वागत भाषण निरंजन सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद दुबे ने की। समिति के बीएम शर्मा , किशोरी प्रसाद शिवम दुबे प्रभाकर ओझा, अरविंद कुमार, निक्कू आदि का विशेष योगदान रहा। बुधवार को ही अखंड हरी कीर्तन का भी समापन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं की काफी भागीदारी हुई।

Related posts