Posted by Dilip Pandey
धनबाद:नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में मंगलवार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों के अपने गुरुओं को समर्पित दिवस में पहला कदम स्कूल में समाजसेवी संजीव गुप्ता, रूबी गुप्ता तथा डॉली गुप्ता ने उपस्थित हो कर सचिव अनिता अग्रवाल के साथ भारतीय परंपरा का अनुसरण करते हुए तिलक तथा दुपट्टा ओढ़ा कर, उपहार देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रांगण में सभी शिक्षकों के लिए मनोरंजक वन मिनट गेम्स तथा हाऊजी गेम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात गोविंदा स्वीट्स में संजीव गुप्ता के द्वारा स्वादिष्ट लन्च की व्यवस्था की गई जिसका सभी शिक्षकों ने लुत्फ उठाया। संजीव गुप्ता ने कहा शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को अर्पित करने का अवसर है और आज उन्हें पहला कदम स्कूल में इस अवसर में उपस्थित रहने का अवसर प्राप्त हुआ जो अविस्मरणीय है तथा कहा कि पहला कदम में उनका साथ आखिरी कदम तक रहेगा।