Posted by Dilip Pandey
धनबाद: मंगलवार को धनबाद लायन क्लब कोल कैपिटल के चाटर्ड प्रेसिडेंट लायन प्रज्जवल भट्टाचार्य के जन्मदिन पर 80 असहाय गरीब एव बेरोजगार लोगो को बैठकर भोजन कराया गया ।
लायन प्रज्जवल भट्टाचार्य लगभग 30 सालों से लगातार अपने जन्मदिन पर गरीब कल्याण के कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है।असहाय गरीब लोगो में कम्बल एवं गरम कपड़ो का वितरण हो या गरीब लोगो मे साबुन,पेस्ट ब्रश , नरीयेल तेल जैसे रोजमर्रा के वस्तुएं बाटने का काम हो या समय समय पर ईन असहाय लोगो को डॉक्टरी जांच उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो। ये सेवा वह निस्वार्थ भाव से पिछले तीस साल से करते आ रहे है। मंगलवार को बरमसिया स्थित कुष्ठ आश्रम मे 80 असहाय महिला पुरूष एव बच्चो को दोपहर मे चावल, दाल, सब्जी, खीर एवं मिठाई बैठकर खिलाया गया।इस कार्यक्रम मे लायन क्लब कोल कैपिटल के अध्यक्ष मुकेश बर्मन, सचिव लायन विजय सिंह, लायन कनवर गोप,लायन सत्यवान रवानी अपना ने प्रज्वल भट्टाचार्य के अपने जन्मदिन पर इस नेक का काम के लिए भरपूर समर्थन दिया।