Posted by Dilip Pandey
धनबाद :कतरास: मंगला आरती समिति के सदस्यों का मूल उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है । आपसी सहयोग से हमलोग कतरास के आसपास के सभी मंदिरों में हर मंगलवार को साप्ताहिक मंगला आरती सह हनुमान चालीसा का पाठ करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंदिर समिति हमलोगों ने 57वां साप्ताहिक कार्यक्रम श्री श्री हनुमान मंदिर टेंपो स्टैंड कतरास आप सभी के सहयोग से सम्पन्न किया । ततपश्चात सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद लड्डू वितरण किया गया । मंदिर समिति के सदस्यों का साभार जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं मंगला आरती समिति के सदस्यों को मंदिर समिति की ओर से चाय एवं जलपान का भी व्यवस्था मंदिर समिति ने बड़े ही उत्साह से किया । आप सभी भी धर्म के कार्य में अपनी सहभागिता निभाये और मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ अवश्य करें ।

