Posted by Dilip Pandey
लोगों ने कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर दिया आवेदन
धनबाद शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी जनसुनवाई कार्यक्रम के आलोक में निरीक्षण भवन में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता का जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों एवं लोगों ने जनसुनवाई के माध्यम से संबंधित अपने-अपने क्षेत्र एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।जनसुनवाई कार्यक्रम के क्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने के साथ-साथ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लिया है इसी क्रम में आज जनसुनवाई कार्यक्रम के क्रम में लगभग सैकड़ो लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया है लोगों के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका निष्पादन करने का विश्वास दिलाया।
मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच एक बेहतर संदेश देने का काम किया है और निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रम से संगठन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से लोगों का समर्थन कांग्रेस के प्रति रहेगा और कांग्रेस पार्टी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी, वैभव सिन्हा, गोपाल भूवानिया, राजेश्वर सिंह यादव, लक्ष्मण तिवारी, कयूम खान,माला झा, इरफान खान चौधरी, मनोज सिंह, गुड्डू खान,सीता राणा, राजू दास, पप्पू कुमार तिवारी, गोपाल कृष्ण चौधरी, पिंटू तुरी, विजय पासवान, बबलू दास, शशि भूषण तिवारी, अवधेश पासवान,सरफुद्दीन अंसारी, असद कलीम, मनोज हाडी, ईदू अंसारी, आनंद मोदक, मनोज सिंह, बलराम महतो, रत्नेश यादव, बबीता शर्मा, विक्की कुमार, रूबी खातून, पूनम देवी, हेमंती जायसवाल,टिंकू अंसारी, पवन महतो, आलोक राज, मधुसूदन पंडित, रवि चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)